वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं। आज यानी गुरुवार को SGX निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 17914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे अनुमान है कि भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हो सकती है।
अन्य वैश्विक बाजारों की बात करें तो जापान के निक्केई में हल्की गिरावट है जबकि कोस्पी 1.50 फीसदी चढ़ा है। अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार हुआ है। डाओ जोंस पिछले दो दिनों में 350 अंक दौड़ा है। वहीं खराब नतीजों से Nasdaq पर दबाव है। S&P 500 में 0.74 फीसदी की गिरावट आई है।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिन यानी 25 अक्टूबर को बाजार की लगातार 7 दिनों की तेजी के ब्रेक लग गया था और ये करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, 26 अक्टूबर को बाजार बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद था। आज यानी गुरुवार 27 अक्टूबर को मंथली फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है।
25 अक्टूबर को सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 59544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17656 के स्तर पर बंद हुआ था। निचूंकि निफ्टी 17429 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर चला गया है और पिछले कुछ हफ्तों से हयर बॉटम बना रहा है, ऐसे में निफ्टी में शॉर्ट-टर्म अप ट्रेंड में बना हुआ है।