सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज (एसजीएक्स) ने इस वर्ष निफ्टी वायदा में कुल कारोबार में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को पीछे छोड़ दिया है। इस वर्ष एसजीएक्स पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अनुबंधों का कारोबार हुआ है। यह एनएसई पर रोजाना होने वाले निफ्टी वायदा कारोबार का लगभग दोगुना है। एसजीएक्स पर निफ्टी वायदा के औसत ओपन इंटरेस्ट एनएसई की तुलना में 3 गुना से अधिक हैं।
निफ्टी वायदा में कारोबार पूरे बाजार में कारोबार करने के बराबर है क्योंकि निफ्टी विशेष कर बाजार और मोटे तौर पर अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। निफ्टी वायदा निफ्टी पर वायदा अनुबंध ही होते हैं। निफ्टी का न्यूनतम लॉट आकर 75 यूनिट या लॉट का होता है। एसजीएक्स निफ्टी निफ्टी सूचकांक का डेरिवेटिव है और एसजीएक्स पर कारोबार करता है। एसजीएक्स एशिया का एक अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। एसजीएक्स में निफ्टी वायदा के आधार पर कारोबार होता है और इसमें घटक शेयर नहीं होते हैं। एनएसई निफ्टी का अनुबंध आकार 75 है और प्रत्येक निफ्टी वायदा अनुबंध 75 शेयरों के बने होते हैं।
एसजीएक्स पर कारोबार एनएसई से ढाई घंटे पहले शुरू होता है। इससे विदेशी फंड भारतीय बाजारों की दिशा तय कर देते हैं। शेयर बाजार से जुड़े एक व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने
की शर्त पर बताया, ‘ऐसा पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है। हम विदेशी फंडों को भारतीय बाजार की दिशा तय करने का मौका देते हैं जबकि यह काम घरेलू निवेशकों को करना चाहिए। इस स्थ्थिति से निपटने के लिए जितनी जल्दी कदम उठाया जाए उतना अच्छा होगा।’ एसजीएक्स पर रोजाना 16 घंटे जबकि घरेलू बाजार में छह से आठ घंटे कारोबार होता है।
