सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी में मजबूती देखी जा रही है और अब 12 बजकर 12 मिनट पर सूचकांक 97 अंकों की बढ़त लेकर 9681 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज सेंसेक्स 9590 अंकों के फ्लैट स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 9558 के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स उबरते हुए पॉजिटीव जोन की चौखट पर पहुंचा।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ साढ़े छह फीसदी की तेजी लेकर 149 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.3 फीसदी चढ़कर 286 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर करीब 4-4 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 954 रुपये व 173 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रैनबैक्सी, एसबीआई और एचडीएफसी के शेयर 3-3 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 235 रुपये, 1182 रुपये व 1535 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 439 रुपये व 591 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा पॉवर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 796 रुपये व 688 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 660 रुपये व 713 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2115 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1324 चढ़े, 692 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
