11 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 9115 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 40 अंकों की तेजी लेकर 9242 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर में 9247 के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट लगभग 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 265 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 273 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति करीब 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 585 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी लुढ़क कर 132 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1413 रुपये व 1282 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 490 रुपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 624 रुपये व 645 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील 3 फीसदी चढ़कर 184 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 1954 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1024 लुढ़के, 842 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
