सेंसेक्स आज 20 अंकों की तेजी लेकर 9035 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद शुरुआती कारोबार के दौरान ताजा लिवाली के चलते 9112 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, सूचकांक इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और दिन के ऊपरी स्तर से 134 अंक लुढ़क कर 8978 अंकों के कारोबारी दिन के निचले स्तर पर आ गया।
इस पश्चात सेंसेक्स में पूरे कारोबारी दिन के तहत उतार-चढ़ाव भरा कारोबार बना रहा। आखिरी सत्र के कारोबार के दौरान सेंसेक्स हरे निशान पर पहुंचा और अंततः 27 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 9043 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का आईटी सूचकांक 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 2095 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 6072 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2474 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1300 लुढ़के, 1071 चढ़े और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
विप्रो साढे पांच फीसदी की तेजी लेकर 220 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस, ग्रासिम और मारुति के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1208 रुपये, 1374 रुपये व 632 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लगभग 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1393 रुपये, 290 रुपये व 490 रुपये पर बंद हुए। रैनबैक्सी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 208 रुपये व 509 रुपये पर बंद हुए।
एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 179 रुपये, 135 रुपये व 885 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
हिंडाल्को साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 40 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 549 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 362 रुपये व 641 रुपये पर बंद हुए।
हिंदुस्तान यूनिलीवर और डीएलएफ के शेयर लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 250 रुपये व 156 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई और बीएचईएल के शेयर 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1060 रुपये व 1382 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 235.30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (148.85 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (139.60 करोड़ रुपये), यूनाइटेड स्पिरिट्स (124.60 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (120 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वायर ऐंड वायरलेस आज के कारोबार के तहत वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा, इसके तकरीबन 2.20 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। साथ ही काल्स रिफाइनरीज (99.26 लाख), स्पाइस टेलिकॉम (86.10 लाख), सुजलॉन (80.90 लाख) और सत्यम (79.32 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
