एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट लेकर 11,237 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 11,177 के निचले स्तर लुढ़क गया।
हालांकि, सूचकांक में जल्द ही सुधार दिखा और बैंकिंग, पूंजीगत वस्तूओं और मेटल शेयरों में आई ताजा लिवाली की वजह से सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में दस्तक देने में कामयाब हुआ। इस दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 315 अंकों की छलांग लगाकर 11,492 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
दोपहर के कारोबारी सत्र में बने मुनाफावसूली के माहौल से सेंसेक्स फिर लाल निशान पर आ गया। इसके बाद से सूचकांक में उतार-चढ़ाव जारी रहा और अंतत: सेंसेक्स 43 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 11,372 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 11 अंकों की गिरावट लेकर 3470 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का बैंकिंग सूचकांक 2.4 फीसदी की उछाल लेकर 5727, और पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक 1.6 फीसदी चढ़कर 8072 पर रहे। हालांकि, रियल्टी सूचकांक 2.4 फीसदी की गिरावट लेकर 2202 के स्तर पर बंद हुआ। कुल 2582 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1341 लुढ़के, 1158 चढ़े और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशियाई बाजारों के अन्य सूचकांकों की बात करें तो हैंग सेंग 2.7 फीसदी (418 अंकों) की गिरावट लेकर 14,840 पर बंद हुआ। ताईवान का संवेदी सूचकांक 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 5705 पर रहा। शांघाई कम्पोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी की मजबूती लेकर 468 रुपये पर रहा। विप्रो और स्टरलाइट के शेयर 4-4 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमश: 325 रुपये व 415 रुपये पर रहे। जयप्रकाश एसोसिएट्स और टीसीएस के शेयर साढ़े तीन फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 130 रुपये व 603 रुपये पर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो और सन फार्मा के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 908 रुपये व 1230 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें रैनबैक्सी साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की कमजोरी लेकर 168 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर साढे तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमश: 711 रुपये व 223 रुपये पर बंद हुए। हिंदुस्तान युनिलीवर, एसीसी और टाटा स्टील के शेयर 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 231 रुपये, 659 रुपये व 253 रुपये पर रहे।
टर्नओवर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 366.67 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 208.85 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 198.64 करोड़, रिलायंस में 195.64 करोड़ और इंडियाबुल्स रियलइस्टेट में 175.95 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम देखें तो काल्स रिफाइनरीज के सबसे ज्यादा लगभग 4.99 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनीटेक के 2.20 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.64 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स के 1.56 करोड़ और इंडियाबुल्स रियलइस्टेट के 1.32 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
