अमरीकी शेयर बाजारों में दर्ज हुई गिरावट का असर सेंसेक्स पर भी पड़ा और बीएसई सूचकांक 304 अंकों की कमजोरी के साथ 8536 के स्तर पर खुला।
कमजोरी के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख बरकरार है और 11 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 8554 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्टरलाइट 6.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 223 रुपये पर आ गया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 6.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 255 रुपये पर आ गया।
मारुति 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 459 रुपये पर आ गया। इसके अलावा हिंडाल्को, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक करीबन 6 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 49 रुपये, 1367 रुपये और 856 रुपये पर आ गये।
रिलायंस, डीएलएफ, एसबीआई, रिलायंस कम्युनिकेशंस और जयप्रकाश एसोसिएट्स 4-4 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1060 रुपये, 171 रुपये, 1010 रुपये और 54 रुपये पर आ गये। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, टीसीएस, ओएनजीसी और इंफोसिस के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान गिरने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। कुल 1548 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1139 गिरे, 364 बढ़े और 45 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।