वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते सेंसेक्स आज 137 अंकों की बढ़त लेकर 8481 के स्तर पर खुला। बहरहाल 10 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 222 अंकों की मजबूती लेकर 8566 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रियल्टी और बैंकिंग सूचकांकों में आई तेजी के चलते सेंसेक्स में बहार देखी जा रही है। बीएसई का रियल्टी सूचकांक 6 फीसदी की मजबूती लेकर 1388 पर है, और बैंकिंग सूचकांक 3.7 फीसदी चढ़कर 3895 के स्तर पर है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 9 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 149 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी की मजबूती लेकर 302 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 154 रुपये व 1348 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 4.7 फीसदी चढ़कर 145 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीब 4 फीसदी की उछाल लेकर 342 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट, टाटा पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 272 रुपये, 630 रुपये व 458 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर साढ़े तीन फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 69 रुपये, 1270 रुपये व 1243 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 594 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, विप्रो और बीएचईएल के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गई है, जबकि एनटीपीसी 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 172 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
