एशियाई बाजारों में आई तेजी की बयार बीएसई सूचकांक सेंसेक्स में आयी और सेंसेक्स 153 अंकों की मजबूती के साथ 9316 के स्तर पर खुला।
सूचकांक आज के कारोबार के दौरान अब तक उच्चतम स्तर में 9363 अंकों पर पहुंचा और निम्नतम स्तर में 9280 अंकों पर पर आ गया। 10 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 182 अंकों की तेजी के साथ 9344 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्टरलाइट 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 269 रुपये पर पहुंच गया और डीएलएफ 7 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 237 रुपये पर पहुंच गया।
ग्रासिम साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 1028 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की उछाल के साथ 72 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में 4.5-4.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 216 रुपये, 204 रुपये व 53 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस और विप्रो के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 1159 रुपये व 247 रुपये पर पहुंच गये, जबकि टाटा मोटर्स 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 149 रुपये पर आ गया। साथ ही टाटा मोटर्स 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 494 रुपये पर आ गया।
