02 बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 155 अंकों की तेजी लेकर 9863 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त लेकर 9746 के स्तर पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 9546 अंकों की निचले स्तर पर फिसल गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एचडीएफसी और रैनबैक्सी के शेयर 7-7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1510 रुपये व 177 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और डीएलएफ के शेयर 5-5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 542 रुपये व 176 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 399 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1368 रुपये व 344 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा पॉवर के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर क्रमशः 180 रुपये व 789 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी और रिलायंस के शेयर करीब 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 802 रुपये व 1566 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, सन फार्मा 4.7 फीसदी लुढ़क कर 1060 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएचईएल 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर 1463 रुपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल और स्टरलाइट के शेयर 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 613 रुपये व 349 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी, ग्रासिम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लगभग 1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 177 रुपये, 1550 रुपये व 235 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2370 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1693 चढ़े, 611 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
