सेंसेक्स 8978 अंकों के निचले स्तर पर पहुंचा, और अब 01 बजकर 07 मिनट पर 5 अंक चढ़कर 9020 अंकों के फ्लैट स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9112 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 3.7 फीसदी की तेजी लेकर 217 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्रासिम और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3-3 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 1382 रुपये व 293 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी 2.3 फीसदी की उछाल के साथ 1396 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और मारुति 2 फीसदी की तेजी लेकर 630 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 207 रुपये व 178 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान युनिलीवर 2 फीसदी लुढ़क कर 249 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
लार्सन ऐंड टुब्रो 1.5 फीसदी लुढ़क कर 644 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 41 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2173 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1060 चढ़े, 1009 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
