सेंसेक्स आज 74 अंकों की तेजी लेकर 9078 के स्तर पर खुला, और 9117 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स की तेजी पर ब्रेक लग गया और अब 12 बजकर 03 मिनट पर सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त लेकर 9089 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान टाटा मोटर्स और विप्रो के शेयर करीबन 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 146 रूपये व 235 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ओएनजीसी साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 643 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एसीसी और एचडीएफसी के शेयर 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 281 रूपये, 502 रूपये व 1490 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ग्रासिम करीबन 3 फीसदी चढ़कर 1214 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 1168 रूपये, 390 रूपये व 175 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 165 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा स्टील और स्टरलाइट के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 170 रूपये व 264 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के कारोबार में अधिकतर शेयरों में तेजी दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2058 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1111 चढ़े, 857 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
