सेंसेक्स आज 132 अंकों की तेजी के साथ 9822 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9948 अंकों पर पहुंच गया।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में जारी तेजी के रुख में गिरावट आयी और सूचकांक दिन के निचले स्तर 9749 अंकों पर आ गया। 1 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 143 अंकों की तेजी के साथ 9883 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान ग्रासिम साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ 1154 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में करीबन 7 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर क्रमशः 57 रुपये व 233 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट 5 फीसदी चढ़कर 308 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ओएनजीसी 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 671 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो और एम ऐंड एम के शेयरों में भी साढे तीन फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर क्रमशः 815 रुपये व 303 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ और एसबीआई के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 948 रुपये, 285 रुपये व 1250 रुपये पर पहुंच गये, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 244 रुपये पर आ गया।
साथ ही एचडीएफसी 1.5 फीसदी लुढ़क कर 1612 रुपये और इंफोसिस 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1093 रुपये पर आ गये।