सेंसेक्स आज 40 अंकों की तेजी लेकर 9242 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही दर बाद निगेटिव जोन में फिसलने के पूर्व 9247 के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऑटो और कुछ टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी आने के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर 230 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 9017 पर आ गया।
कुछ चुनिंदा शेयरों में कारोबार के आखिरी सत्र में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स की भारी गिरावट में थोड़ा सुधार आया। अंततः सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 9091 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई। आज कुल 2566 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1453 लुढ़के, 1006 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
स्टरलाइट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 5.7 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 263 रुपये व 267 रुपये पर बंद हुए। साथ ही मारुति 4 फीसदी लुढ़क कर 578 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी 3.8 फीसदी की गिरावट लेकर 1390 रुपये पर बंद हुआ, और टीसीएस 3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 483 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.5-2.5 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 132 रुपये व 637 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को और विप्रो के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 160 रुपये, 43 रुपये व 220 रुपये पर बंद हुए।
इंफोसिस 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1260 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा पॉवर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1287 रुपये, 264 रुपये, 743 रुपये, 68 रुपये व 884 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
ग्रासिम 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 1326 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील और रैनबैक्सी के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 182 रुपये व 209 रुपये पर बंद हुए।
प्रमुख शेयर जिनकी बीएसई में रही धूम…
वैल्यू चार्ट की बात करें तो रिलायंस शीर्ष पर रहा, और इसके शेयरों में 192.85 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा वायर ऐंड वायरलेस (106.40 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (99.35 करोड़ रुपये), सत्यम (87.75 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (80.30 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो वायर ऐंड वायरलेस ने यहां बाजी मारी, और इसके लगभग 5.80 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा मर्केटर लाइन्स (2.20 करोड़), एफएसएल (1.95 करोड़), सत्यम (1.90 करोड़) और इस्पात इंडस्ट्रीज (1.50 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
