सेंसेक्स आज 12,093 के स्तर पर खुला, जो कल के बंद होने वाले वक्त के स्तर से 24 अंक नीचे था। हालांकि, जल्दी ही तेजी आई और इसने 12,180 के स्तर को छू लिया।
हालांकि, तेजी कायम न रह सकी और बाजार एक बार फिर से लाल निशान के नीचे चला गया।
इस वक्त सेंसेक्स 12,105 के स्तर पर है, यानी 11 अंक नीचे।
शुरुआती कारोबार में जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 142 रुपये तक पहुंच गया। ओएनजीसी भी दो फीसदी बढ़कर 906 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा।
टीसीएस और सन फार्मा के शेयरों में भी 1.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इस वक्त दोनों शेयर 642 और 1,306 रुपये के स्तर पर चल रहे हैं। टाटा पावर, डीएलएफ और हिंदुस्ताव यूनीलीवर में भी इजाफा देखने को मिला है।
हालांकि, एचडीएफसी बैंक चार फीसदी गिरकर 1,127 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट भी 2.5 फीसदी नीचे 505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
विप्रो, एचडीएफसी और हिंडाल्को में गिरावट आई है।
