निवेशक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट प्रस्तावों से काफी खुश हैं। इसके चलते बुधवार को दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक चढ़ गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,223.54 अंक यानी दो प्रतिशत उछलकर 60,773.44 के स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 310.05 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,972.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय में वृद्धि से बढ़ावा मिलेगा। इसे 33 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इसका लाभ परिवारों और कॉरपोरेट दोनों को मिलेगा। हम बजट को 10 में 10 नंबर देते हैं।’ सीतारमण ने बुधवार को नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगाने की घोषणा करके मध्यम वर्ग को कुछ राहत दी है।