ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से सोमवार यानि 5 सितंबर 2022 को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। इसके बाद बाजार में बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी शुरू हुई जिससे बाजार में मजबूती आती दिखी।
सेंसेक्स 264 अंक चढ़कर 59,068 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 17,608 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सभी सेक्टर्स में खरीदारी अच्छी नजर आज रही है। हालांकि फार्मा में हल्की कमजोरी दिख रही है।
निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे अधिक 1.1 फीसदी मजबूत हुआ है। FIIs ने शुक्रवार को कैश में 9 करोड़ रुपये जबकि DIIs ने 669 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
