तेजी सेंसेक्स से ज्यादा देर तक रूठ नहीं सकी। कल 178 अंक नीचे बंद होने के बाद आज सेंसेक्स खुलते ही 112 अंक ऊपर 12,065 के स्तर पर चला गया। वजह है, दुनिया भर से मिल रहे सकारात्मक संकेत।
इसके बाद सेंसक्स ने 12,126 अंकों की ऊंचाई को छूआ और इस वक्त यह 153 अंक ऊपर 12,106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्टरलाइट के शेयरों में पांच फीसदी का इजाफा आया है और वे 479 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को भी चार फीसदी के इजाफे के साथ 65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डीएलएफ, टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स में भी तीन-तीन फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और ये क्रमशः 253, 278 और 142 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में भी दो-दो फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है।
हालांकि, विप्रो में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है और इसके शेयर 354 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस का भी यही हाल है और उसके शेयर भी एक फीसदी नीचे 629 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
