मंगलवार को भी शेयर बाजार तेजी लेकर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों की तेजी घरेलू बाजारों में दिखी। सेंसेक्स दस हजार का आंकड़ा छूकर लौटा जबकि निफ्टी तीन हजार का आंकड़ा पार कर काफी आगे पहुंच गया।
सुबह सेंसेक्स 38 अंक कमजोर होकर 9794 अंकों पर खुला था और जल्दी ही यह 9790 अंकों पर जा पहुंचा, इसके बाद इंडेक्स ज्यादातर समय सीमित दायरे में ही बना रहा।
दोपहर बाद के कारोबार में ताजा खरीद दिखी जिसने सेंसेक्स को दस हजार से ऊपर ला खडा किया इंडेक्स 10,009 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन बाद में कारोबार खत्म होने तक यह उतर कर कुल 145 अंकों की तेजी के साथ 9977 अंकों पर बंद हुआ,
जबकि निफ्टी 69 अंक चढ़कर 3050 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में सरकारी बैंकों का इंडेक्स भी पांच फीसदी चढ़कर 5129 पर बंद हुआ जबकि तेल और गैस इंडेक्स 3.3 फीसदी चढ़कर 6554 पर बंद हुआ। कुल 2581 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1866 चढ़े, 648 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 6 फीसदी चढ़कर 714 रुपए पर रहा जबकि ग्रासिम 4.5 फीसदी की तेजी लेकर 1228 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी और टाटा मोटर्स 4.3-4.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 536 और 165 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी चढ़कर 984 पर रहा जबकि रिलायंस और एनटीपीसी साढ़े तीन तीन फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 1387 और 174 रुपए पर रहे।
स्टेट बैंक 2.8 फीसदी चढ़कर 1238 पर, रैनबैक्सी और टीसीएस ढाई ढाई फीसदी की तेजी लेकर 219 और 481 रुपए पर बंद हुए।
इन्फोसिस, विप्रो और बीएचईएल भी 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 1123, 239 और 1401 रुपए पर रहे। गिरने वालों में स्टरलाइट 7 फीसदी फिसलकर 286 पर रहा जबकि एचडीएफसी 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 1545 पर रहा। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 2.5 फिसलकर 637 पर और रिलायंस कम्यु. 2 फीसदी नीचे आकर 234 पर रहा।
डीएलएफ और एल ऐंड टी 1.3-1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 277 और 810 रुपए पर रहे। टाटा स्टील और एम ऐंड एम भी एक-एक फीसदी कमजोर पड़े।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 401.40 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद एचडीआईएल में 191.60 करोड़, स्टेट बैंक में 163.80 करोड़, एडुकॉम्प में 150.75 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 131.20 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम में रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 1.92 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 1.80 करोड़, यूनीटेक में 1.52 करोड, एचडीआईएल में 1.40 करोड़ और आईएफसीआई में 1.14 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।