सेंसेक्स आज 164 अंकों की तेजी लेकर 10,522 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार के दौरान सूचकांक 10,655 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि बहरहाल सेंसेक्स में आई तेजी थमती हुई नजर आ रही है और अब 10 बजकर 55 मिनट सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त लेकर 10,528 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लगभग साढ़े छह फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 216 रुपये व 209 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर लगभग 5-5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 236 रुपये व 440 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी और हिंडाल्को के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1653 रुपये व 59 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स करीब 4 फीसदी की बढ़त लेकर 100 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 373 रुपये व 875 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर और एसीसी के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 226 रुपये व 588 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
