सेंसेक्स ने 9511 अंकों की निचले स्तर पर दस्तक दे दी है, और अब 02 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 9567 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 7 फीसदी की तेजी लेकर 147 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर 284 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 139 रुपये व 179 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा भारती एयरटेल, ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर करीब 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 654 रुपये, 709 रुपये व 74 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अब भी अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2501 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1279 चढ़े, 1117 लुढ़के और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
