वैश्विक बाजारों के सूचकांकों में आई गिरावट के बाद बीएसई सूचकांक आज 60 अंकों की गिरावट के साथ 9364 के स्तर पर खुला। इसके बाद पूरे कारोबारी दिन में सूचकांक फिसल कर निचले स्तरों पर दस्तक देता रहा।
सेंसेक्स कारोबारी दिन में 9049 के निचले स्तर पर आया, और अंततः 358 अंकों की गिरावट के साथ 9067 के स्तर पर बंद हुआ।
डीएलएफ के घोषित नतीजों में घाटे की बात सामने आते ही रियल्टी सूचकांक टूट गया। बीएसई का रियल्टी सूचकांक 10.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1496 के स्तर पर बंद हुआ। धातू और बैंकिंग सूचकांक 5-5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 4828 व 4650 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। आज कुल 2526 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1570 लुढ़के, 871 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
डीएलएफ और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर लगभग 13.5-13.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 153 रुपये व 66 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 10.5 फीसदी लुढ़क कर 521 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर साढ़े सात फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 385 रुपये व 1423 रुपये पर बंद हुए।
टाटा स्टील 6.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 172 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंडाल्को के शेयर 6-6 फीसदी से अधिक कमजोरी लेकर क्रमशः 160 रुपये व 46 रुपये पर बंद हुए। साथ ही एसबीआई करीब 5 फीसदी लुढ़क कर 1096 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर 4.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 220 रुपये व 143 रुपये पर बंद हुए।
स्टरलाइट और एनटीपीसी के शेयर साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 264 रुपये व 181 रुपये पर बंद हुए। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर लगभग 4-4 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 662 रुपये, 492 रुपये व 889 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज के कारोबार के तहत 228.70 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सत्यम (198.25 करोड़ रुपये), स्पाइस टेलिकॉम (189.50 करोड़ रुपये), डीएलएफ (137.90 करोड़ रुपये) और युनाइटेड स्पिरिट्स (127.90 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
आज सत्यम के 3.45 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा काल्स रिफाइनरीज (3.35 करोड़), स्पाइस टेलिकॉम (2.60 करोड़), यूनिटेक (1.78 करोड़) और रिलायंस नैचुलर रिर्सोसेज (1.03 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन किया गया।
