facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 8:42 AM IST

सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी है औऱ इस दौरान सूचकांक कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9442 अंकों पर पहुंच गया।
बहरहाल, 2 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 9530 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 24 अंकों की मामूली तेजी के साथ 9679 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9679 अंकों पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद से सेंसेक्स में गिरावट का रुख आया और सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी की तेजी के साथ 82 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 287 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी की उछाल के साथ 233 रुपये और एसीसी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 484 रुपये पर पहुंच गया।
हिंडाल्को करीबन 7 फीसदी की कमजोरी के साथ 50 रुपये पर आ गया। साथ ही टीसीएस साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 507 रुपये पर आ गया। इसके अलावा डीएलएफ और सत्यम के शेयरों में भी कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 248 रुपये व 223 रुपये पर आ गये।
विप्रो 5.4 फीसदी लुढ़क कर 248 रुपये पर आ गया और इंफोसिस चार फीसदी की कमजोरी के साथ 1126 रुपये पर आ गया। इसके अलावा बीएचईएल साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1364 रुपये पर आ गया और मारूति 2.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 502 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील और टाटा मोटर्स 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 213 रुपये व 159 रुपये पर आ गये। वहीं सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। अब तक कुल 2481 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1391 चढ़े, 996 लुढ़के और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 11, 2008 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट