facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 8:08 AM IST

आज के कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9565 अंकों पर पहुंचने के बाद अब 2 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 340 अंकों की मजबूती के साथ 9503 के स्तर पर पहुंच गया।
सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 153 अंकों की बढ़त के साथ 9316 के स्तर पर खुला, और जिसके बाद 83 अंकों के संकीर्ण दायरे के बीच सूचकांक कारोबार करता रहा।
सेंसेक्स आज ऊपर में 9565 अंकों पर पहुंचा और नीचे में 9280 अंकों पर पहुंचा।
सेंसेक्स में कारोबार के इस सत्र के दौरान डीएलएफ साढ़े ग्यारह फीसदी चढ़कर 246 रुपये पर पहुंचा और ग्रासिम 10.7 फीसदी की तेजी के साथ 1070 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील और स्टरलाइट साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 211 रुपये व 269 रुपये पर पहुंच गये। एसीसी सात फीसदी मजबूत होकर 464 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा पॉवर, एम ऐंड एम और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 6.5-6.5 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 732 रुपये, 264 रुपये व 73 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस 6 फीसदी से भी अधिक तेजी के साथ क्रमशः 1188 रुपये व 220 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा विप्रो और एचडीएफसी करीबन 6 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 252 रुपये व 1599 रुपये पर पहुंच गये।
आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4.7 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 388 रुपये व 580 रुपये पर पहुंच गये, जबकि रैनबैक्सी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 211 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस सत्र के दौरान चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2375 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1399 चढ़े, 871 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 10, 2008 | 2:10 PM IST

संबंधित पोस्ट