हरे और लाल रंग के बीच झूल रहे सेंसेक्स में अब गिरावट आनी शुरू हो गई है। अब तो यह 12 हजार के आंकड़े के भी नीचे उतर आया है। इस वक्त सेंसेक्स 150 अंक नीचे 11967 के आंकड़े पर कारोबार कर रहा है।
इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान रहा है मेटल, बैंकिंग सेंक्टर और आईटी सेक्टर का।
स्टरलाइट 5 फीसदी नीचे 489 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो में भी 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 364 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी और हिंडाल्को में भी 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस वक्त ये शेयर 1,141 रुपये और 68 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इन्फ्रा और बीएचईएल भी 1.5 फीसदी नीचे 796 रुपये और 1,677 पर कारोबार कर रही हैं।
हालांकि, जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में दो फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है और ये 141 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं ओएनजीसी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 904 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है। इस वक्त में बाजार में जिन 2,308 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, उनमें से 1,276 हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रही हैं।
