आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9282 अंकों से सुधार करते हुए सेंसेक्स 12 बजकर 45 मिनट पर 220 अंकों की गिरावट के साथ 9425 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान विप्रो साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 236 रुपये पर आ गया। टीसीएस और टाटा मोटर्स 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 483 रुपये व 153 रुपये पर आ गये।
स्टरलाइट साढ़े चार फीसदी की कमजोरी के साथ 282 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टाटा स्टील और इंफोसिस 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 210 रुपये व 1095 रुपये पर आ गये।
भारती एयरटेल और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 718 रुपये व 80 रुपये पर आ गये, जबकि टाटा पॉवर 1 फीसदी की तेजी के साथ 740 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक 2141 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1061 चढ़े, 1011 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।