दोपहर 1 बजे तक बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 177 अंकों की उछाल के साथ 9270 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सूचकांक 175 अंकों की उछाल के आस-पास कारोबार कर रहा है, इस दौरान सेंसेक्स 9327 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि निम्नतम स्तर में 9152 अंकों पर पहुंचा।
रियालिटी, मेटल और ऊर्जा सूचकांकों में उछाल रही, जबकि ऑटो सूचकांक में कमजोरी रही, साथ ही बैंकिंग सूचकांक में बढ़त का रुख जारी है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 7.5 फीसदी की उछाल के साथ 254 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 7 फीसदी की उछाल के साथ 60 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और टीसीएस 5.7 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 207 रुपये व 589 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर 4 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 725 रुपये व 157 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयरों में 3.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 955 रुपये व 1173 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा इंफोसिस 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ 1284 रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और लार्सन ऐंड टुब्रो 3 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 518 रुपये व 749 रुपये पर पहुंच गये।
मारुति 4.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 512 रुपये पर आ गया, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.8 फीसदी कमजोर होकर 274 रुपये पर आ गया। टाटा पॉवर ढाई फीसदी की कमजोरी के साथ 652 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान बढ़त का रुख दर्ज किया गया। कुल 1777 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1125 बढ़े, 600 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।