जहां दिन के कारोबार में सेंसेक्स 8467 के स्तर पर पहुंच कर दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंचा, वहीं दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर बीएसई सूचकांक 294 अंकों की गिरावट के साथ 8546 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ खुला जिसके थोड़ी ही देर बाद सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 8629 अंकों पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7.7 फीसदी की गिरावट के साथ 251 रुपये पर आ गया। मारुति 7 फीसदी की कमजोरी के साथ 452 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी 5.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1361 रुपये पर आ गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी की गिरावट के साथ 187 रुपये पर आ गया।
रिलायंस 4.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1060 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एसबीआई, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1012 रुपये, 171 रुपये, 863 रुपये व 54 रुपये पर आ गये।
ओएनजीसी और हिंडाल्को 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 656 रुपये व 50 रुपये पर पहुंच गये। वहीं इस दौरान 1831 शेयरों में से 1323 गिरे, 447 चढ़े और 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।