अमरीकी और एशियाई बाजारों के सूचकांकों में आई गिरावट का असर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स पर भी दिखा।
मसलन सेंसेक्स 275 अंकों की कमजोरी के साथ 9371 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में सूचकांक 329 अंक लुढ़क कर 9316 के स्तर पर पहुंच गया।
First Published - December 12, 2008 | 11:24 AM IST