दोपहर ढलते-ढलते मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स की चुस्ती भी खत्म होती नजर आ रही है। 12,272 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में 221 अंकों की तेज गिरावट आई। सेंसेक्स में इस वक्त 12 हजार के स्तर से भी 11909 पर कारोबार हो रहा है।
एचडीएफसी ने शेयर पांच फीसदी गिरावट के साथ 1,764 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, आईसीआईसीआई और टाटा स्टील के शेयर चार फीसदी की गिरावट के साथ 546 रुपये और 275 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
डीएलएफ और आईटीसी के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और वे इस वक्त क्रमशः 252 और 191 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और वे क्रमश 632, 519 और 144 रुपये पर बिक रहे हैं।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और हिंडाल्को के शेयरों में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है और वे क्रमश 818 और 64 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी के शेयरों में 2.5 फीसदी की मजबूती आई है और वे 910 रुपये पर बिक रहे हैं।
