वॉल स्ट्रीट में आई जबरदस्त उछाल के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज 91 अंकों की तेजी लेकर 8913 के स्तर पर खुला। ऑटो और आईटी सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स 8995 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
कारोबार के आखिरी सत्र में रियालिटी और पूंजीगत वस्तूओं के सूचकांको में बने बिकावाली के माहौल से सेंसेक्स की तेजी पर अंकुश लग गया। अंततः सेंसेक्स 81 अंकों की बढ़त के साथ 8903 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का ऑटो सूचकांक 3 फीसदी चढ़कर 2622 के स्तर पर बंद हुआ, और आईटी सूचकांक 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 2087 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2523 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1228 चढ़े, 1190 लुढ़के और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी की तेजी लेकर 318 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स करीब 6 फीसदी चढ़कर 140 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3.6 फीसदी की बढ़त लेकर 507 रुपये पर बंद हुआ। मारुति 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 663 रुपये पर बंद हुआ।
टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के शेयर करीब 3-3 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 480 रुपये, 218 रुपये व 1216 रुपये पर बंद हुए। हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयर 2.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 40 रुपये व 697 रुपये पर बंद हुए। सन फार्मा करीब 2 फीसदी चढ़कर 1022 रुपये पर बंद हुआ।
ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, स्टरलाइट और बीएचईएल के शेयरों लगभग 1.5-1.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रैनबैक्सी साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 207 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 2.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 1254 रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो 2 फीसदी की गिरावट के साथ 612 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और डीएलएफ के शेयर करीब 2-2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 154 रुपये व 155 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 164.20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (122.55 करोड़ रुपये), डीएलएफ (113.70 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (107.70 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (94.10 करोड़) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम इस श्रेणी में अव्वल रहा, और इसके तकरीबन 96.63 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ। साथ ही काल्स रिफाइनरीज (79.28 लाख), डीएलएफ (72.21 लाख), यूनीटेक (67.52 लाख) और सुजलॉन एनर्जी (62.53 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
