सेंसेक्स आज 112 अंकों की मजबूती के साथ 8851 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के उच्चतम स्तर 8855 के स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख शुरु हुआ और सूचकांक लाल निशान पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8651 अंकों पर आ गया और दोपहर 12 बजे तक सूचकांक 11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8728 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान टाटा स्टील 8 फीसदी की तेजी के साथ 161 रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 331 रुपये व 1063 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ 59 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और डीएलएफ करीबन 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 131 रुपये व 185 रुपये पर पहुंच गये।
लार्सन ऐंड टुब्रो और टीसीएस 1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 687 रुपये व 540 रुपये पर पहुंच गये, जबकि विप्रो और भारती एयरटेल 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 227 रुपये व 654 रुपये पर आ गये।
ओएनजीसी और इंफोसिस 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 648 रुपये व 1184 रुपये पर आ गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और हिंडाल्को करीबन 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 245 रुपये व 51 रुपये पर आ गये।
सत्यम 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 230 रुपये पर आ गया। इसके अलावा आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और टाटा पॉवर 1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 168 रुपये, 230 रुपये व 637 रुपये पर आ गये।