सेंसेक्स आज 1.5 फीसदी (162 अंकों) की गिरावट लेकर 10,805 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 10,719 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि, बहरहाल सेंसेक्स में सुधार होता हुआ दिखाई दे रहा है और अब 12 बजकर 02 मिनट पर सूचकांक 22 अंकों की तेजी लेकर 10,989 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 13 फीसदी की मजबूती लेकर 285 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 196 रुपये व 468 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएचईएल 3.7 फीसदी चढ़कर 1581 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, डीएलएफ और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है, जबकि इंफोसिस लगभग 5 फीसदी लुढ़क कर 1343 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट साढे़ तीन फीसदी की कमजोरी लेकर 410 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.6 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 262 रुपये व 1067 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस 2.4 फीसदी की गिरावट लेकर 577 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयरों में भी कमजोरी देखी जा रही है।
