सेंसेक्स ने सुधार करते हुए पॉजिटीव जोन में दस्तक दे दी है और अब 3 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 6 अंक की बढ़त के साथ 9264 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
02 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 84 अंकों की गिरावट के साथ 9173 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 77 अंकों की बढ़त के साथ 9334 के स्तर पर खुला, और 9380 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान मारुति, जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा स्टील के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 521 रुपये, 69 रुपये व 184 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीबन 3 फीसदी की तेजी लेकर 292 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक और टाटा पॉवर के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 416 रुपये व 765 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि विप्रो साढ़े चार फीसदी की गिरावट लेकर 224 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही डीएलएफ 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 170 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रैनबैक्सी और सन फार्मा के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 206 रुपये व 1123 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल, बीएचईएल, एनटीपीसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 635 रुपये, 1355 रुपये, 186 रुपये व 162 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईटीसी, रिलायंस, एसबीआई, लार्सन ऐंड टुब्रो और टीसीएस के शेयरों में भी करीबन 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है।
बीएसई के कारोबार में अधिकतर शेयरों में गिरावट का रुख जारी है। अब तक कुल 2394 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1230 लुढ़के, 1062 चढ़े और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
