बैंकिंग शेयरों में बने ताजा खरीदारी के माहौल के चलते सेंसेक्स का सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। 8047 अंकों के निचले स्तर पर पहुंचने वाला सूचकांक हरे निशान पर आकर 8247 अंकों के ऊपरी स्तर पर दस्तक देने में कामयाब हुआ। अब 11 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 21 अंकों की तेजी लेकर 8219 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों के सूचकांक हैंग सेंग, निक्केई और शांघाई कम्पोजिट में लगभग 1-3 फीसदी की गिरावट आने के कारण भारतीय बाजार काफी दबाव में आ गए।
साथ ही पिछले तीन दिनों के कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई जबरदस्त बिकवाली का असर भी बाजार में देखा गया है, इस दौरान एफआईआई द्वारा 2407 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की गई है। नकदी श्रेणी में इस वर्ष अब तक एफआईआई द्वारा कुल 10,413 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी की तेजी लेकर 283 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यह शेयर कारोबारी दिन के 253 रुपये के निचले स्तर से 10 फीसदी की तेजी लेकर चढ़ा है। एचडीएफसी 2.3 फीसदी की उछाल लेकर 1177 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर करीब 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 816 रुपये व 951 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 139 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.3 फीसदी की बढ़त लेकर 68 रुपये, और लार्सन ऐंड टुब्रो 2 फीसदी चढ़कर 580 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील 1.7 फीसदी की तेजी लेकर 155 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, विप्रो और टीसीएस के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी ओर, आईटीसी 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 162 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति और रैनबैक्सी के शेयर 2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 651 रुपये व 141 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंदुस्तान युनिलीवर 1.4 फीसदी की कमजोरी लेकर 227 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एसीसी 1 फीसदी की गिरावट लेकर 523 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
