बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स आज 15 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 11,149 के स्तर पर फ्लैट खुला। थोड़ी ही देर बाद सूचकांक लाल निशान पर आ गया और सेंसेक्स 11,070 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि, सेंसेक्स ने उछाल भरते हुए पॉजिटीव जोन में दस्तक दी और कारोबारी सत्र के बंद होने से पूर्व यूरोपीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सूचकांक 11,362 अंकों के ऊपरी स्तर पर दस्तक देने में कामयाब हुआ।
अंतत: उतार-चढ़ाव भरे रहे इस कारोबारी दिन में सेंसेक्स 194 अंकों की उछाल लेकर 11,329 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 57 अंकों की बढ़त लेकर 3481 पर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 66 अंकों की तेजी लेकर 3600 पर रहा और स्मॉलकैप सूचकांक 68 अंकों की मजबूती लेकर 4068 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल सूचकांकों में बैंकिंग सूचकांक करीब 3 फीसदी चढ़कर 5592 पर बंद हुआ। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तूओं और दैनिक उपभोक्ता वस्तूओं के सूचकांक 2-2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर क्रमश: 1813 व 7946 के स्तर पर बंद हुआ।
टेक्नोलॉजी सूचकांक करीब 2 फीसदी की तेजी लेकर 2135 पर रहा। आज के कारोबार में सभी सूचकांक हरे निशान पर रहे। कुल 2602 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1536 चढ़े, 970 लुढ़के और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7 फीसदी की तेजी लेकर 474 रुपये पर रहा। जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर 126 रुपये पर बंद हुआ।
ग्रासिम और भारती एयरटेल के शेयर साढ़े पांच फीसदी की उछाल लेकर क्रमश: 1803 रुपये व 748 रुपये पर बंद हुए। एसीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा पॉवर, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट के शेयरों में 2-4 फीसदी की तेजी रही।
सेंसेक्स के लुढ़कने शेयरों में रैनबैक्सी 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी लेकर 176 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान युनिलीवर करीब 1 फीसदी की गिरावट लेकर 238 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों के अलावा अन्य चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अदानी इंटरप्राइजेस 14.5 फीसदी की उछाल लेकर 444 रुपये पर बंद हुआ। आईडीबीआई बैंक 13 फीसदी की मजबूती लेकर 67 रुपये पर बंद हुआ।
सेंच्युरीज टेक्सटाइल्स और वीडियोकॉन के शेयर 10-10 फीसदी चढ़कर क्रमश: 236 रुपये व 122 रुपये पर रहे। आदित्य बिड़ला नुवो, एस्सार ऑयल, सिंटेक्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस और इंडियन बैंक के शेयरों में 7-8 फीसदी की तेजी रही।
इसके अलावा अन्य प्रमुख गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान कॉपर और जय कॉर्प 5-5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 183 रुपये व 194 रुपये पर बंद हुए। ज़ी इंटरटेनमेंट, बजाज होल्डिंग्स ऐंड इंवेस्टमेंट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लनेमार्क फार्मा और आईडीएफसी के शेयरों में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे ज्यादा 301.14 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 237.18 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 216.12 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 208.05 करोड़ और एचडीआईएल में 206.35 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की ओर नजर दौड़ाएं तो काल्स रिफाइनरीज के सबसे ज्यादा लगभग 3.7 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनीटेक के 3 करोड़, आईएफसीआई के 2.06 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.85 करोड़ और सुजलॉन एनर्जी के 1.46 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
