सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 10,377 अंकों के ऊपरी स्तर पर दस्तक दी है और अब 12 बजकर 16 मिनट पर सूचकांक 441 अंकों की छलांग लगाकर 10,343 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई का रियल्टी सूचकांक 7.4 फीसदी की तेजी लेकर 1767 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और बैंकिंग सूचकांक 5.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 6158 व 4860 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक साढ़े चार फीसदी की मजबूती लेकर 6756 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में डीएलएफ और टाटा मोटर्स के शेयर साढ़े दस फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 195 रुपये व 199 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े नौ फीसदी की तेजी लेकर 94 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 7 फीसदी चढ़कर 374 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एचडीएफसी के शेयर 6.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 192 रुपये, 587 रुपये व 1605 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टेट बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 6.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1144 रुपये व 715 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा पॉवर और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर लगभग 6-6 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 843 रुपये व 418 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट, टाटा स्टील, टीसीएस और विप्रो के शेयर करीब 6-6 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 372 रुपये, 222 रुपये, 575 रुपये व 266 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2288 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1752 चढ़े, 458 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
