सेंसेक्स आज 185 अंकों की गिरावट लेकर 9462 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9460 के निचले स्तर तक आ गया, और इसके बाद से सूचकांक में हल्की सुधार देखी जा रही है। अब 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 9512 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान टाटा स्टील 2.8 फीसदी की गिरावट लेकर 192 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 417 रुपयये, 73 रुपये, 135 रुपये व 924 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.3 फीसदी की गिरावट लेकर 550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 150 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा पॉवर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.8-1.8 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 779 रुपये, 169 रुपये व 685 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर 241 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
