वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 67 अंकों की गिरावट लेकर 8326 के स्तर पर खुला।
बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी और टेक्नोलॉजी सूचकांकों में जारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स लाल निशान की गहराई में पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स शुक्रवार के बंद हुए स्तर के मुकाबले में 216 अंकों की गिरावट लेकर 8110 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
बाजार के सिमटने से कुछ समय पहले सेंसेक्स में मामूली सुधार का माहौल बना, और अंततः सेंसेक्स 165 अंकों (2%) की गिरावट लेकर 8160 के स्तर पर बंद हुआ। इसप्रकार, सेंसेक्स में लगातार जारी गिरावट के चलते सूचकांक तीन वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गया, और इस वर्ष में अब तक सेंसेक्स ने 15.4 फीसदी की गोता लगाया है।
बीएसई के अन्य सूचकांकों की बात करें तो मिड-कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 2553 के स्तर पर बंद हुआ, और स्मॉल-कैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट लेकर 2867 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1304 पर बंद हुआ। एफएमसीजी और बैंकिंग सूचकांक 2.8 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1803 व 3633 पर बंद हुए।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में गिरावट रही। आज कुल 2470 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1584 लुढ़के, 798 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं एशियाई बाजारों के अन्य सूचकांकों की बात करें तो निक्केई 87 अंकों की कमजोरी लेकर 7086 पर बंद हुआ। हैंग सेंग 577 अंकों की गिरावट लेकर 11,345 पर बंद हुआ। शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 74 अंकों की कमजोरी लेकर 2119 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 66 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई, डीएलएफ और रैनबैक्सी के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 897 रुपये, 139 रुपये व 135 रुपये पर बंद हुए।
सन फार्मा, रिलायंस कम्युनिकेशंस और आईटीसी के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 980 रुपये, 132 रुपये व 158 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस करीब 4 फीसदी लुढ़क कर 462 रुपये पर बंद हुआ।
हिंडाल्को, विप्रो और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 38 रुपये, 206 रुपये व 216 रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयर लगभग 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 562 रुपये व 152 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिस शेयर में रही तेजी…
सेंसेक्स के सूचकांक में आज केवल एचडीएफसी तेजी के साथ आगे बढ़ा। एचडीएफसी 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 1256 रुपये पर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख शेयर जिसमें रही गिरावट…
टाटा टेलिसर्विसेस, रोल्टा, जुबिलेंट ऑर्गेनाइजेस, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीआईएल, इंडियन बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियन ओवरसीज बैंक, सीईएससी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन टीवी, पैंटालून रिटेल, एचपीसीएल, रेणुका शुगर्स, ज़ी इंटरटेनमेंट और इंडियन ऑईल के शेयरों में 6-16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के कारोबार में जिन शेयरों की रही अधिक सक्रियता…
सत्यम के शेयरों में आज 168.51 करोड़ रुपये का कोराबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष रहा। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (132.83 करोड़ रुपये), रिलायंस (131.53 करोड़ रुपये), आकृति सिटी (127.86 करोड़ रुपये) और एसबीआई (99.19 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम के लगभग 3.52 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक (1.29 करोड़), रोल्टा (74.25 लाख), काल्स रिफाइनरीज (71.87 लाख) और एलाईड कंप्यूटर्स (70.32 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
