सेंसेक्स आज 77 अंकों की तेजी लेकर 9334 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार में 9380 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स की चाल धीमी पड़ गई और अब 10 बजकर 55 मिनट सूचकांक 44 अंकों की बढ़त के साथ 9302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान मारुति, एचडीएफसी, हिंडाल्को और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 538 रुपये, 1552 रुपये, 46 रुपये व 293 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एसबीआई, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.5-2.5 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 1140 रुपये, 151 रुपये व 419 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा स्टील और डीएलएफ के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 685 रुपये, 180 रुपये व 181 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, रैनबैक्सी करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 207 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही बीएचईएल और एनटीपीसी के शेयर करीबन 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1360 रुपये व 187 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
