सेंसेक्स आज 46 अंकों की बढ़त लेकर 9023 पर खुला, और अब 10 बजकर 45 मिनट पर 96 अंकों की तेजी लेकर 9074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 3.3 फीसदी की तेजी लेकर 1637, और आईटी सूचकांक 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 2234 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 82 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 344 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इंफोसिस, स्टरलाइट, रिलायंस कम्युनिकेशंस और डीएलएफ के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1308 रुपये, 309 रुपये, 164 रुपये व 175 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और विप्रो के शेयर करीब 2-2 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 490 रुपये व 235 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान युनिलीवर 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 227 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
