सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी का माहौल बहरहाल बना हुआ है और अब 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी लेकर 9641 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों से मिले तेजी के संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 75 अंकों की बढ़त पर खुला और इसके बाद से तेजी का रुख बना हुआ है। इसके अलावा आज पेश होने वाले अंतरिम रेल बजट में कुछ सकारात्मक घोषणाएं होने की उम्मीदों के बीच सेंसेक्स में बढ़त का माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 575 रुपये व 313 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो, जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा स्टील के शेयर करीब 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 708 रुपये, 76 रुपये व 192 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी, बीएचईएल और ग्रासिम के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 178 रुपये, 567 रुपये, 1457 रुपये व 1391 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1194 रुपये, 434 रुपये व 632 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस 3.7 फीसदी की मजबूती लेकर 1388 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 2.3 फीसदी की तेजी लेकर 275 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि सन फार्मा 1.5 फीसदी लुढ़क कर 1090 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
