सेंसेक्स आज 132 अंकों की तेजी के साथ 9822 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में लिवाली के चलते सेंसेक्स 9948 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 12 बजकर 35 मिनट पर 124 अंकों की तेजी के साथ 9814 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान हिंडाल्को 9 फीसदी की तेजी के साथ 58 रुपये पर पहुंचा। ग्रासिम और टाटा स्टील 7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1150 रुपये व 233 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट 6 फीसदी की मजबूती के साथ 310 रुपये पर पहुंचा और एम ऐंड एम 5 फीसदी चढ़कर 307 रुपये पर पहुंच गया।
ओएनजीसी 4 फीसदी की उछाल के साथ 672 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 425 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 1600 रुपये पर पहुंच गया और रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 2 फीसदी लुढ़क कर 245 रुपये पर पहुंच गया।
