ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ खुले। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,150 अंक की तेजी के साथ 58,267 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 300 अंकों की बढ़त के साथ 17,300 के स्तर पर है । निफ्टी की 50 में से 50 शेयर हरे निशान में हैं।
वहीं ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी आई। Dow Jones 827 अंक की तेजी के साथ 30,039 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq 232 अंक की तेजी के साथ 10649 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा S&P 500 में भी 2.6 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो मजबूत शुरूआत के साथ आज घरेलू बाजार में रौनक देखने को मिली। खबरों के लिहाज से मार्केट में इन स्टॉक्स पर रखें नजर–
Infosys: आईटी प्रमुख ने Q2FY23 में वर्ष-दर-वर्ष (YoY) नेट लाभ में अनुमानित 11 प्रतिशत से बेहतर, 6,021 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व भी सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने 1,850 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की। उन्होंने 16.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की।
Mindtree: आईटी कंपनी ने Q2FY23 के लिए शुद्ध लाभ में 27.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 508.7 करोड़ रुपये की सूचना दी। इस बीच, राजस्व 31.5 प्रतिशत बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हो गया।
Bandhan bank: निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने 2025 तक अपने परिसंपत्ति आधार में विविधता लाने के लिए सिक्योर्ड लोन को 70 प्रतिशत बढ़ाया। इसके अलावा, बैंक भौगोलिक विविधता बढ़ाने के लिए भी 2025 तक अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 8,000 करने की योजना बना रहा हैस जो कि वर्तमान में 5,640 हैं।
Coal India: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरयूवीएनएल) के साथ हुए एक समझौते के बाद कंपनी राजस्थान के बीकानेर जिले में 1,190 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। राजस्थान सरकार द्वारा पार्क विकसित करने के लिए लगभग 4,846 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है, जिसमें से आरयूवीएनएल 810 मेगावाट और शेष 1,190 मेगावाट कोल इंडिया द्वारा स्थापित करेगी।
Den Networks: डिजिटल केबल टीवी सेवा प्रदाता को Q2FY23 के लिए नेट लाभ 27.7 प्रतिशत सालाना बढ़कर 48.12 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि, हाल ही में समाप्त तिमाही के दौरान राजस्व 11.6 प्रतिशत घटकर 287.3 करोड़ रुपये रह गया।
HDFC Life: एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के साथ विलय के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से अंतिम मंजूरी मिली।
Stocks in F&O ban: डेल्टा कॉर्पोरेशन और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस शुक्रवार, 14 अक्टूबर को एफएंडओ बैन पीरियड में