सेंसेक्स ऊपरी स्तर पर आगेकूच करते हुए 03 बजकर 05 मिनट पर 184 अंकों की तेजी लेकर 9420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ, एसबीआई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीबन 5-5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 174 रुपये, 1152 रुपये व 583 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस, लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट के शेयर 3.5-3.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 1316 रुपये, 685 रुपये, 168 रुपये व 277 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि सन फार्मा साढ़े छह फीसदी की गिरावट लेकर 1070 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएचईएल 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 1324 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। अब तक कुल 2421 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1262 चढ़े, 1047 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
