सेंसेक्स में सुबह से जारी गिरावट का सिलसिला आखिरकार थम गया और सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। 2 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 9 अंकों की बढ़त के साथ 9654 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान टीसीएस और टाटा मोटर्स 5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 483 रुपये व 153 रुपये पर पहुंच गये। विप्रो साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 239 रुपये पर आ गया।
इंफोसिस और स्टरलाइट 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 1100 रुपये व 286 रुपये पर आ गये। इसके अलावा ग्रासिम और ओएनजीसी 2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1057 रुपये व 650 रुपये पर आ गये।
आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी लुढ़क कर 398 रुपये पर आ गया। इसके अलावा सत्यम, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में भी करीबन 2 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 220 रुपये, 164 रुपये व 729 रुपये पर आ गये।
रिलायंस और रिलायंस एनर्जी के शेयरों में 3 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर क्रमशः 1297 रुपये व 621 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो और एम ऐंड एम के शेयरों में भी 2 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 800 रुपये व 292 रुपये पर पहुंच गये।
डीएलएफ 1.4 फीसदी चढ़कर 260 रुपये पर पहुंचा और एसीसी 1 फीसदी की तेजी के साथ 495 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। अब तक कुल 2326 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1328 चढ़े, 914 लुढ़के और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
