सेंसेक्स ने अर्जित की हुई इसकी तेजी अब ढहती हुई दिखाई दे रही है और 01 बजकर 50 मिनट पर सूचकांक 10 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 10,752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज सुबह सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त लेकर 10,876 के स्तर पर खुला, साथ ही 10,932 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में भी कामयाब हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 276 अंकों की गिरावट लेकर 10,656 अंकों के दिन के निचले स्तर पर फिसल गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 112 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 390 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो 2 फीसदी की उछाल लेकर 825 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट करीब 2 फीसदी की तेजी लेकर 391 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रासिम, रैनबैक्सी, भारती एयरटेल, डीएलएफ और टाटा स्टील के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 233 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और विप्रो के शेयर 3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 435 रुपये व 274 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ओएनजीसी 2.8 फीसदी लुढ़क कर 882 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति और एनटीपीसी के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 800 रुपये व 193 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईटीसी, बीएचईएल और टीसीएस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। अब तक कुल 2520 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1669 चढ़े, 770 लुढ़के और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
