मंगलवार के उठा-पटक से भरे सत्र के बाद आज सेंसेक्स 12,101 अंक पर खुला, जो 30 अंक नीचे था। इसके बाद जल्द ही सेंसेक्स, और गिरकर 12,041 अंक पर आ गया। इसे उठने की कोशिश की, लेकिन 12,127 अंकों के स्तर तक ही जा सका। कल जिस स्तर पर सेंसेक्स बंद हुआ था, उससे यह चार अंक कम था।
सूचकांक फिर गिरा और अब 71 अंकों की गिरावट के साथ 12,060 अंक पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 554 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। स्टरलाइट और टाटा मोटर्स के शेयर भी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 471 रुपये और 269 रुपये पर चल रहे हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में भी 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि, रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम के शेयरों में 1.5 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये क्रमशः 241 रुपये और 1,841 रुपये के स्तर पर चल रहे हैं।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो, टाटा पावर, रैनबैक्सी, डीएलएफ, लार्सन ऐंड टुब्रो, बीएचईएल, एसीसी, हिंडाल्को और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में एक फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है।
