कल की 330 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 92 अंकों की कमजोरी लेकर 9213 के स्तर पर खुला। पूरे कारोबारी दिन के तहत रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सूचकांकों के शेयरों में जबरदस्त कमजोरी का रुख देखा गया।
सूचकांक आज 9000 अंकों के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से नीचे खिसककर 311 अंकों की गिरावट के साथ कारोबारी दिन के निचले स्तर 8994 अंकों पर आ गया था। अंततः सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 9035 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के रियल्टी और पूंजीगत वस्तुओं के सूचकांकों में करीब 5-5 फीसदी की गिरावट रही, और यह क्रमशः 1446 व 1591 के स्तर पर बंद हुए। बैंकिंग सूचकांक 4.4 फीसदी की कमजोरी लेकर 4583 के स्तर पर बंद हुए।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। आज कुल 2503 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1712 लुढ़के, 688 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
टाटा स्टील 6.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 172 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 5.7 फीसदी लुढ़क कर 386 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 148 रुपये व 299 रुपये पर बंद हुए।
हिंडाल्को 4.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 42 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 163 रुपये व 1432 रुपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस, टाटा पॉवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर करीब 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1268 रुपये, 746 रुपये व 880 रुपये पर बंद हुए।
इंफोसिस, मारुति, टाटा मोटर्स और स्टरलाइट के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1178 रुपये, 599 रुपये, 132 रुपये व 254 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई, टीसीएस और विप्रो के शेयर लगभग 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1100 रुपये, 486 रुपये व 210 रुपये पर बंद हुए।
जिन शेयरों का रहा बोलबाला…
रिलायंस के शेयरों में आज 179.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (178.52 करोड़ रुपये), यूनाइटेड स्पिरिट्स (126.47 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (124.32 करोड़ रुपये) और सत्यम (109.60 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम के लगभग 2.21 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा यूनीटेक (1.11 करोड़), सुजलॉन (97 लाख), हेक्सावेयर (83.80 लाख) और काल्स रिफाइनरीज (77.65 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
