सेंसेक्स आज 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 9136 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया और 9341 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में आई मजबूती अधिक समय तक टिक नहीं पायी और सूचकांक लाल निशान पर आ गया। 12 बजकर 03 मिनट पर सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 9026 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 68 रुपये पर आ गया। इंफोसिस 4.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 1139 रुपये पर आ गया।
टीसीएस करीबन 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 529 रुपये पर आ गया, जबकि 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ सत्यम 224 रुपये पर आ गया। इसके अलावा हिंडाल्को और विप्रो 3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 51 रुपये व 226 रुपये पर आ गये।
टाटा स्टील, डीएलएफ, हिंदुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 183 रुपये, 209 रुपये, 232 रुपये व 535 रुपये पर आ गये। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और इनके शेयर भाव क्रमशः 734 रुपये, 673 रुपये व 1140 रुपये पर आ गये।
बीएचईएल, स्टरलाइट और एनटीपीसी के शेयरों में लगभग 1.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 1338 रुपये, 253 रुपये व 162 रुपये पर आ गये, जबकि टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 157 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस ढ़ाई फीसदी की मजबूती के साथ 202 रुपये पर पहुंच गया।
एसीसी 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 438 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही ग्रासिम और एम ऐंड एम डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ 942 रुपये व 258 रुपये पर पहुंच गये।